Followers

Saturday, January 17, 2009

SHARE MARKET

निवेश संबंधी भ्रम क्या हैं? - अगर शेयर के भाव 10 प्रतिशत गिर गए तो हड़बड़ी या लालच में शेयर बेचने से बचें।- वॉरेन बफे के निवेश के तरीके को अपनाएं। क्या आपको लगता है जो चालाक शेयर दलाल होता है वह बाजार के एक साल बंद होने पर भी परवाह करता है? इससे हम सब जानते है कि वह कितना अमीर है।- अपने बोए हुए बीज को फलने-फूलने का मौका दें। अगर आप हर दिन मिट्टी बदलकर बीज निकालेंगे तो बीज वहीं का वहीं रह जाएगा।- फिक्र न करें और सुबह-सुबह की कॉफी का आनंद उठाएं।याद रखें जो हर आधे घंटे में शेयर के भाव पर नजर रखते रहते हैं वह अमीर नहीं बनते बल्कि व्यस्त बन जाते हैं।पैसे के सही प्रबंधन के अन्य उपायों के लिए देखिए

No comments:

Post a Comment