Followers

Friday, January 16, 2009

पिया करों थोड़ी-थोड़ी





दिल को दुरुस्त रखने के लिए दारू दवा है बशर्ते कि इसे रोजाना...लेकिन थोड़ी-थोड़ी पी जाए! यह किसी शायर का तस्व्वुर नहीं बल्कि एक विशेष शोध की रिपोर्ट है। जी हाँ, शोध कहता है कि जिन्हें एक बार दिल का दौरा पड़ चुका है उनके लिए तो दिन में एक बार पीना रामबाण तक साबित हो सकता है। स्टॉकहोम के केरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में डॉक्टरों द्वारा किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है। हालाँकि अभी तक दुनिया भर में प्रचलित धारणा के मुताबिक संतुलित मात्रा में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हितकर माना जाता था लेकिन इस शोध में पता चला है कि दिल के मरीजों को प्रतिदिन लेकिन कम मात्रा में पीना ज्यादा फायदेमंद है। दिल के मरीजों को ध्यान सिर्फ इतना रखना है कि शराब के तौर पर वाइन को तरजीह दें। वाइन अगर मौत की आशंका 40 प्रतिशत कम करती है तो बियर 50 प्रश बढ़ाती है।

No comments:

Post a Comment